जन्मकुंडली के माध्यम से ज्योतिष का अभ्यास एक ऐसा शास्त्र है जिससे कुछ
भी खंगाला जा सकता है । आनेवाले दिनो में ज्योतिष का और अच्छा अभ्यास और निरंतर संशोधन
होगा । आज ज्योतिष जीवन के सर्व अंगो को छु कर उपयुक्त शास्त्र बन कर रह गया है । संख्याशास्त्रीय
संशोधन तथा इंटर डिसेप्लीनरी स्डडीज से समस्त मानव जाती को इसका उपयोग निरंतर होगा
।
![]() |
| Chartered Accountants ( CA ) |
भारत में चार्टर्ड अकाउटंट ( CA ) परिक्षा
देने वाले विद्यार्थी ।
भारत में आज ३ लाख चार्टर्ड अकाउटंट ( CA ) परिक्षा पास हो कर प्रॅक्स्टीस
कर रहे है । भारत में हर साल टॅक्स पेअर्स की संख्या बढने से फ़ुल टाईम काम करने वाले
१.५ लाख चार्टर्ड अकाउटंट्स के उपर काम का दबाव है । जैसे जैसे भारत डिजीटलाईज होगा
और इकोनॉमी बढेगी टॅक्स पेअर्स की संख्या और बढती चली जाएगी । भारत में हरसाल लगभग
४० से ५० हजार स्टुडट्स दोनो गृप की परिक्षा देते है । उनमें सिर्फ़ १०% से १५ % विद्यार्थी
अकाउटंट ( CA ) परिक्षा पास होते है । याने लगभग ४ से लेकर ५ हजार सालाना नये अकाउटंट
( CA ) भारत में जुड जाते है ।
चार्टर्ड अकाउटंट ( CA ) परिक्षा पास होने के
लिए कौनसा टॅलट होना जरुरी है ?
चार्टर्ड अकाउटंट ( CA ) परिक्षा पास होने के लिए न्युमेरीकल
Apptitude होना और साथ में Analytical Skills होना जरुरी है । हार्वर्ड
युनिव्हर्सीटी ने जो टेस्ट बॅटरीज का अविष्कार किया है उससे न्युमेरीकल Apptitude
और साथ में Analytical Skills का पता चलता
है । लेकीन Apptitude टेस्ट का अवेअरनेस भारत में बहोत कम है । इसलिए
ज्योतिषशास्त्र पर भरोसा किया जा सकता है । ज्योतिषशास्त्र की सलाह भी महंगी नही
होती । इंटरनेट से लेकर कई माध्यम से ये सलाह ली जा सकती है ।
चार्टर्ड अकाउटंट ( CA ) परिक्षा पास होने के
लिए ज्योतिषशास्त्र योग ।
तुला लग्न के लोग या फ़िर मेष लग्न पर अमावस्या के दिन जन्मे लोगों के
जन्मकुंडली में चतुर्थेश और पंचमेश का राजयोग बनता है । चतुर्थेश और पंचमेश का
राजयोग अगर किसी जन्मकुंडली में हो तो जातक के Analytical Skills बडे अच्छे होते
है । चार्टर्ड अकाउटंट ( CA ) को कई सारे चार्ट्स देखने पडते है ।
कई सारे रेशोज देखने पडते है । ये देखके उसका ऍनालिसीस करके रिपोर्ट तय्यार करना
होता है ।
साथ
में शनि और बुध भी बलवान होकर उनका युती योग हो तो व्यक्ती इस काम मे सहजता से
कौशल्य प्राप्त करता है । बुधादित्य योग में भी व्यक्ती
CA की क्षमता रखता है । एक जातक ने First Attempt उमर २१ में
चार्टर्ड अकाउटंट ( CA ) परिक्षा पास की उसकी
जन्मकुंडली की जानकारी इस प्रकार है । जन्मतारीख १४ दिसंबर१९८१ , जन्म का समय
११.४० पी.एम, जन्मस्थान नासीक ( महाराष्ट्र ) इसकी जन्मकुंडली में बुधादित्य योग
है ।
चार्टर्ड अकाउटंट ( CA ) परिक्षा पास होने के
लिए मानसीक खुबीया ।
चार्टर्ड अकाउटंट ( CA ) परिक्षा पास होने के ९०%
लोगोंको बार बार परिक्षा देनी पडती है । उसके लिए पेशन्स की जरुरत होती है ।
शनिप्रधान व्यक्ती के पास लंबे समय तक पढाई करने का और बार बार परिक्षा देने का
पेशन्स होता है । साथ में कॉंपीटेटीव्ह परिक्षा मे पास होने के लिए Attitude भी
होता है ।
जिनके जन्मकुंडली में चार्टर्ड अकाउटंट ( CA ) परिक्षा पास होने के प्रबल योग नही वो क्या करे ?
मेरी
ये ज्योतिषशास्त्र के आधार पर सलाह ये है की जन्मकुंडली का अध्ययन के बीना
चार्टर्ड अकाउटंट ( CA ) परिक्षा शुरवात ना करे । अगर
जन्मकुंडली में उपर लिखे योग है तो ही इस मार्ग पर चले । इस मार्ग पर चलते समय एक
समय सीमा निर्धारीत करे । इससे एक फ़ायदा होगा, जीवन के बहुमूल्य वर्ष व्यर्थ नही
होगे ।
अगर कोई चार्टर्ड अकाउटंट ( CA ) परिक्षा पास ना होने से जीवन
व्यर्थ नही होता ।
चार्टर्ड
अकाउटंट ( CA ) परिक्षा समकक्ष कई ऐसी परिक्षाए है जिसमे
पासींग रेट सो प्रतिशत होता है । हर किसी के जन्मकुंडली में compitative
examination योग्यता होने के बावजूद पास होने के योग नही होते है । ऐसे विद्यार्थी
एम.बी.ए ( फ़ायनान्स ), Chartered Financial Analyst (CFA): CFA जैसी परिक्षा में पास हो कर अपना करीयर बीना व्यर्थ
समय गवाए शुरु करे ।








