उधार दिया और मैं बरबाद हो गया । या उधार दिया और मेरा धंदा चौपट हो गया । ये बात
हम सब लोगों ने कई बार सुनी होगी । देखी भी होगी । लेकीन ये बात हर किसी के साथ नही
होती । किसी किसी के साथ होती है । मेरे पास कई लोग ज्योतिष मार्गदर्शन के
लिए आते है । जिनके कमाई का कुछ हिस्सा वो दोस्तों को उधार देते है जो कभी वापस नही
आता । या फ़िर धंदे में उधार देते है जो वापस नही मिलता । मेरे एक क्लायंट ने अपने नाम
कर्जा ले कर उधार दिया था । दोनो के बीच दोस्ती में ये वादा था की जो भी हर महिना कर्जा
चुकाने के किए किश्त होगी वो दोस्त चुकाएगा । ऐसा हुवा नही । मेरे क्यायंट का दोस्त
वादे करता रहा लेकीन निभाया नही ।
महाराष्ट्र में एक कवी थे जिनका नाम आनंदफ़ंदी था । उन्होने एक कविता लिखी है ।
उसमे वो कहते है की दोस्तों के उपर तु खर्चा कर लेकीन किसी का कर्जा अपने सर के उपर
ना लेना । ये रास्ता तेढा है । फ़िरभी ये तेढे रास्ते लोग क्यु चलते है ?
क्यु ऐसा होता है । और अगर होता है तो उसका का कोई उपाय तो होगा ? पहले चर्चा इस बात पे होगी की ऐसा क्यु होता है
?
जन्मकुंडली में ऐसे योग होते है जिसमें लोग दोस्तोंके बहकावे में आकर या तो खर्चा
बढाते है । किसी के कर्जे को शुअरीटी देते है । अपने धंदे से उधार देते है । या फ़िर उसको कर्जा नही मिलता इसलिए अपने नाम पे
कर्जा लेते है और उसका महिने का किश्त खुद चुकाते रहते है ।
एक जन्मकुंडली का चित्र देखते है ।
अब दुसरा जन्मकुंडली का चित्र
देखते है ।
कर्जा अपने लिए लिया हो, धोके से शुअरीटी बनने के कारण कर्जे के लिए जिम्मेदार
बनकर उतारना पड रहा हो ; कर्जा तो दुश्मन है । क्योंकी मेहेनत की कमाई ब्याज में चुकानी
पडती है । अगर कर्जा घर खरीदने में लगता है तो घर की किंमत कुछ साल बढती है । उससे
कर्जे के उपर दिया जाने वाला ब्याज का बोझ
होता नही । लेकीन कार खरीदते समय हायर पर्चेस हो या और कुछ , जिसकी किमत घटती
है वो कर्जा तो दुष्मन है ।
इस समस्या का ज्योतिषशास्त्रीय
हल क्या हो सकता है ? क्या उपाय है ? ये अब समझते है ।
इसी ब्लॉग पर हमने छोटा कर्जा चुकाने का उपाय
देखा है । अगर ब्लॉग को कोई पहली बार पढ रहा हो तो उसकी जानकारी के लिए ये लिंक को
क्लिक करके वो उपाय के बारे में जाने ।
ये सब समस्या मंगल इन दो अशुभ स्थानो में होने
से होती है । इसका समाधान लाल मुंगा पहन कर नही होता । लाल मुंगा मंगल की शक्ती बढाता है । हमे मंगल की अशुभता कम
करने का उपाय करना जरुरी होता है ।
मंगल यंत्र का मंगलवार को पुजन तथा ऋणमोचन स्तोत्र
के पाठ से कर्जा चुकाना हो या फ़िर उधार वापस
पाना हो दोनो समस्या का निवारण होना संभव है
।
देखते है मंगल यंत्र कैसे दिखता है और कहा मिलता
है । किसी किसी शहर में एक या दो दुकान में ऐसे यंत्र मिलते है इसलिए लोग परेशान होते
है ये सोचकर मै ने मंत्र का चित्र तथा साथ में अमेझॉन की लिंक दिया जिससे ये यंत्र
पाना आसान हो । मंगल यंत्र विधीवत स्थापना के बाद हर मंगलवार को रोली लगाकर पुजा करे
साथ में लाल फ़ुल अर्पण करे । समस्या समाप्त होने पर मंगल यंत्र किसी बहते पानी में
विसर्जन करे ।
श्री मंगलयंत्र https://amzn.to/31SJTcw
साथ में ये ऋणमोचन स्तोत्र का पाठ हररोज करना
भी आवश्यक है ।
।।ऋणमोचन मंगलस्तोत्रम्।।
मंगलो भूमिपुत्रश्च ऋणहर्ता
धनप्रद:।
स्थिरामनो महाकाय: सर्वकर्मविरोधक:।।
लोहितो लोहिताश्वश्च सामगानां
कृपाकरं।
वैरात्मज: कुंजौ भौमो भूतिदो
भूमिनंदन:।।
धरणीगर्भसंभूतं विद्युत्कान्ति
समप्रभ।
कुमारं शक्तिहस्तं च मंगलं
प्रणमाम्यहम्।
अंगारको यमश्चैव सर्वरोगापहारक:।
वृष्टे: कर्ताऽपहर्ता च सर्वकामफलप्रद:।।
ऋणरोगादिदारिद्रयं ये चान्ये
ह्यपमृत्यव:।
भयक्लेश मनस्तापा: नश्यन्तु
मम सर्वदा।।
अतिवक्र दुराराध्य भोगमुक्तजितात्मन:।
तुष्टो ददासि साम्राज्यं रुष्टो
हरसि तत्क्षणात्।।
विरञ्चि शुक्रादिविष्णुनां
मनुष्याणां तु कथा।
तेन त्वं सर्वसत्वेन ग्रहराजो
महाबल:।।
पुत्रांदेहि धनं देहि त्वामस्मि
शरणं गत:।
ऋणदारिद्रयं दु:खेन शत्रुणां
च भयात्तत:।।
एभिद्वादशभि: श्लोकैर्य: स्तुति
च धरासुतम्।
महतीं श्रियमाप्नोति ह्यपरा
धनदो युवा:।
।। इति श्रीस्कन्दपुराणे भार्गवप्रोक्त
ऋणमोचन मंगलस्तोत्रम् ।।
अगर समस्या जादा हो तो संकल्प के साथ हनुमान
चालिसा के सौ पाठ करने से समस्या की तिव्रता कम होगी ।
वाचक इस समस्या पढे और साथ में उपाय का प्रयोग
करे ।
जीवन में और कोई समस्या हो तो मार्गदर्शन हेतू
संपर्क करे ।
ज्योतिषशास्त्री नितीन जोगळेकर
चिंचवड पुणे
व्हाटस अप 9763922176



No comments:
Post a Comment