नक्षत्रप्रकाश Astrology Blog in Hindi: छोटा कर्जा उतारने का कारीगर टोटका याने ज्योतिषशास्त्रीय उपाय

Monday, 26 August 2019

छोटा कर्जा उतारने का कारीगर टोटका याने ज्योतिषशास्त्रीय उपाय


आज कल कर्जा मिलना आसान हुवा है । मुझे याद है जब मैं २५ साल का था याने कुछ ३० साल पहले क्रेडीट कार्ड जैसा कोई साधन नही था । अगर बॅंक से कर्जा लेना चाहू तो बडी लंबी प्रोसीजर हुवा करती थी । नोकरी और सॅलरी स्लीप होने के बावजूद गॅरेंटर होना जरुरी था । २-४ दिन की मेहनत के बाद कही कर्जा मिलता था । हायर पर्चेस याने कोई वस्तू खरीदने जाऊ तो तुरंत कर्जा देनी वाली फ़ायनान्स कंपनीया भी नही हुवा करती थी । ऐसे समय मे कर्जा कैसे उतारू ये सवाल किसी ज्योतिषी को पुछने का प्रश्न नही था ।


आज हायर पर्चेस हो, क्रेडीट कार्ड हो छोटे छोटे कर्जे जो बीना कुछ किये आसानी से मिलते है । आमदनी के रास्ते भी कई हो सकते है । जैसे आज हर कोई नोकरी के सिवा घरसे कामकाज करके धन जुटा सकता है । फ़िरभी कई बार जॉब चला जानेसे या और खर्चा सामने आने से क्रेडीट कार्ड या हायर पर्चेस का ईएमआय चुकाना  कई महिने संभव नही होता । ऐसे स्थिती में कर्जा लेनेवाला डिफ़ॉल्टर होता है । हायर पर्चेस कंपनी डिफ़ॉल्टर होने वाले लोगोंको लिगल नोटीस भेजती है । या कर्जा वसूलनेकी पहली स्टेप होती है । जिम्मेदार लोग इस स्टेप में डर जाते है । क्रेडीट कार्ड कंपनीया ब्याज के उपर ब्याज चढाके और डराती है । पेनल्टी के नाम पर बडी रकम मांगती है । डिफ़ॉल्टर को समझ में नही आता, करे तो क्या करे ?








ऐसे छोटे कर्जे उतारने का ज्योतिषशास्त्रीय टोटका या उपाय बताने का प्रयास इस पोस्ट में मैंने किया है । ये टोटका कामका है और आसान भी है। सबसे पहले आप जहा डिफ़ॉल्टर हुवे है उस कंपनी जाए और बडे अधिकारी से बात करके अतिरीक्त ब्याज माफ़ करने की प्रार्थना करे । अगर आपने ५०% कर्जा याने की ब्याज के सिवा जो प्रिन्सीपल रकम है ; अदा की है तो कोई बॅक या वित्तीय संस्था आपसे अतिरीक्त ब्याज वसूलने का प्रावधान नही है । ये बात अधिकारी को समझाए और उनसे सलाह मशविरा करके अतिरीक्त ब्याज तथा पेनल्टी हटाकर फ़िरसे हर महिने ईएमआय चुकाने का वादा करे । ये ईएमआय पहले ईएमआय से थोडा जादा हो तो कोई बात नही लेकीन दुगना ना हो ।


जब  ये सेटलमेंट हो जाए तो एक ईएमआय कॅश मे अदा करे । जिस दिन ये ईएमआय कॅश मे चुकाना है उस दिन अश्विनी नक्षत्र हो ये देखे ।  अगले पुरे साल अश्विनी नक्षत्र कब होगा उसकी सुची मैं नीचे दे  रखी है ।

अश्विनी नक्षत्र के दिन
१७ सितंबर २०१९ - पुरा दिन
१५ अ्क्टुबर २०१९ - दोपहर १२ -३० मिनीट तक
११ नवंबर २०१९  - शाम -१७ मिनीट तक
दिसंबर २०१९ -  पुरा दिन
जनवरी  २०२०  - दोपहर  १२- २७ मिनीट तक
फ़रवरी  २०२० - रात् - ५३ मिनीट तक
२८ फ़रवरी २०२० - पुरा दिन
२६ मार्च २०२०    - पुरा दिन
२३ अप्रैल २०२० -  दोपहर ४ - ०५ मिनीट तक
२०  मई २०२० - रात १० बजे तक
१६ जून २०२०   पुरा दिन
१४ जु्लाई २०२०  दोपहर ०२ - ०७ मिनीट तक
१० अगस्त २०२०   रात् १० बजे तक

पढने वालों के दिल में ये सवाल आया होगा की अश्विनी नक्षत्र होने ऐसा क्या होता है की कर्जा उतारना आसान होता है ? छोटे कर्जे उतारने में मनी मॅनेजमेंट बडी चीज होती है । अश्विनी नक्षत्र के देवता इस काम में आपकी सहायता करते है ।

दुसरा सवाल ये भी आपके मन आता होगा की एक किश्त कॅश में ही क्यु चुकानी है ? एसका एक कारण ये है की चेक देने से वो ईएमआय आपके कर्जे के खाता में  अश्विनी नक्षत्र पर जमा हो उसकी कोई गॅरेंटी नही होती । कभी कभी चेक जमा होने मे एक दो दिन या और वक्त का लग सकता है

अश्विनी नक्षत्र पर आप RTGS से पैसा कर्जे के खाते में अदा कर सकते है । लेकीन जिस खाते से आप पैसा RTGS करेंगे उसका पता फ़ायनान्स कंपनी को चलता है । उससे और दिक्कते आ सकती है । कॅश में ईएमआय देने के बाद तुरंत उसकी रिसीट ले ।

ऐसा करने से ये कर्जा उतारने के लिए आपके पास पैसा जमा होना शुरु होगा । या तो आप एक्स्ट्रा काम करेंगे । या आपने किसी को उधार दिया हो वो आपका पैसा वापस करेगा । कोई ना कोई रास्ता निकल आएगा ।

ये कर्जे के खाते से डिफ़ॉल्टर के माता पिता तथा पत्नी या पती त्रस्त है तो डिफ़ॉल्टर की जन्मकुंडली देखे । बारा नंबर के स्थान में अगर मंगल विद्यमान है तो समझ  लिजीए की डिफ़ॉल्टर क्रेडीट कार्ड रखने के लिए सही नही है । उसका क्रेडीट कार्ड कर्जा उतारने के बाद बडी प्यार से निकाल लिजीए । क्योंकी आमदनी अठन्नी खर्चा रुपय्या स्टाईल में ये डिफ़ॉल्टर पैसा खर्चा करता है । बीना आय देखे बीना मतलब की चीजे खरीदता है । हॉटेल में जाओ तो स्टेटस के नाम पर ऐसी डिशेस ऑर्डर करता है जिसका बील क्रेडीट कार्ड से चुकाना पडता है ।

इस पोस्ट के दो उद्देश है । एक तो कर्जा कैसे उतारे । दुसरा उद्देश इस चक्कर में डिफ़ॉल्टर फ़िरसे ना पडे । उसके लिए डिफ़ॉल्टर के माता, पिता तथा पती या पत्नी ही डिफ़ॉल्टर की खर्चे पर रोक लगा सकते है । कर्जे का चक्कर ऐसा होता है, जो फ़सता है वो अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रखकर एक बार कर्जा उतारता जरुर है लेकीन प्रॉपर्टी गवाता है ।

आप इस टोटके का प्रयोग करके मुझे अपना अनुभव बताए ।

शुभंभवतू
ज्योतिषशास्त्री नितीन जोगळेकर
चिंचवड पुना
महाराष्ट्र
whatsapp 9763922176

No comments:

Post a Comment