नक्षत्रप्रकाश Astrology Blog in Hindi: क्या आपकी जन्मकुंडली में सरकारी नोकरी मिलने के प्रबल योग है ?

Wednesday, 28 August 2019

क्या आपकी जन्मकुंडली में सरकारी नोकरी मिलने के प्रबल योग है ?




अर्थशास्त्र का नियम है की जब अर्थव्यवस्था प्रगत नही होती, आबादी का ७० से लेकर ८० प्रतिशत हिस्सा खेती करता है जब अर्थव्यवस्था प्रगत होती है तो इंडस्ट्रीयलायझेशन आता है और लोग नोकरीया पाते है जब अर्थव्यवस्था और विकसीत होती है तो दस प्रतिशत से कम आबादी खेती के उपर निर्भर होते है और पुरे खेती १० प्रतिशत से भी कम इकोनोमी को उत्पाद का हिस्सा बनती है

इसका मतलब  साफ़ जब अर्थव्यवस्था पुरी तरह प्रगत होती है तब लगभग ७० प्रतिशत लोक नोकरी, २० प्रतिशत लोक व्यवसाय और १० प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर होते है उस ७० प्रतिशत नोकरीयो में १० प्रतिशत होती है सरकारी नोकरीया आज सरकारी नोकरी में पहले जैसे पेन्शन सुविधा नही है फ़िरभी लोगोंको सरकारी नोकरी पाने की बडी इच्छा होती है इसका प्रमुख कारण जॉब सिक्युरिटी हो सकता है। आज पांचवे, छटे सौर सातवे आयोग की सिफ़ारीश स्विकृती होने से सरकारी सॅलरी में अच्छी वृध्दी हुवी है

ज्योतिष के हिसाब से शनि नोकरीयोंका कारक ग्रह है लेकीन और सरकारी नोकरी दिलाने वाला प्रमुख ग्रह रवि याने के सुर्य है जिनके कुंडलियो में दशम स्थान में रवि होता है उनको सरकारी नोकरी मिलने के अवसर मिलते है अगर वो सरकारी नोकरी की कामना रखते है और पॉलिसी में फ़िट होते है, प्रयत्न करनेसे सरकारी नोकरी की उम्मीद रख सकते है

देखते है पहला चित्र और समझते है दशम स्थान हमारी जन्मकुंडली में कहा होता है और दशम स्थान में रवि आने के योग कब कब बनते है

वैसे तो किसीका भी जन्म दोपहर के वक्त हो याने की सुबह ११ से दोपहर बजे के बीच हो तो दशम स्थान में रवि होता है भारत देश में  पुर्व दिशा के राज्य में जन्मस्थान हो तो दिन में ११ से लेकर बजे तक जिनका जन्मसमय हो उनके जन्मकुंडली में रवि दशम स्थान में होता है जो राज्य पश्चिम की दिशा है वहा जन्मस्थान हो तो,  दिन में ११:३० से लेकर :३० जन्मसमय हो, तो जन्मकुंडली में रवि दशमभाव में होता है लेकीन १४ एप्रिल से १४ मई तक रवि अपने उच्चतम राशी में होने से रवि बलवान होता है इसके कारण जिसकी जन्मतिथी किसी भी साल १४ एप्रिल से १४ मई के बीच और जन्मसमय दोपर ११ से ०१ बजे तक हो उनको सरकारी नोकरी मिलने की संभावना बडी प्रबल होती है

रवि १५ अगस्त से लेकर १५ सितंबर के माह मे भी बलवान होने से जो इस माह में दोपहर जन्म लेते है उनको भी आसानी से सरकारी नोंकरी मिलने की संभावना प्रबल होती है वैसे तो १५ अक्तुबर से १५ नवंबर माह छोडकर हर  महिने में दोपहर का जन्मसमय होने से सरकारी नोकरी की संभावना होती है लेकीन उपर बताये दो महिने में ये संभावना और बढती है

सरकारी नोकरी के पॉलिसी में याने आयु की मर्यादा, शैक्षणीक स्तर की मर्यादा तथा और कोई पॉलीसी मॅटर हो और प्रयत्न हो तो ही ये नोकरी मिल सकती है इस बात को भी ध्यान में रखना जरुरी है

सरकारी नोकरी पाने का दुसरा नियम अब देखते है

जब दशमेश रवि दुसरे, छटे, या ग्यारह स्थान में  विराजमान हो तो भी सरकारी नोकरी कें योग बनते है ये अवसर  आपका लग्न वृश्चिक हो तो पुरे साल में तीन महिने सकता है

ये समझने कें लिए ये चित्र देखे जिसमे वृश्चिक लग्न तथा दुसरा भाव, छटा भाव और ग्यारह भाव दिखाया है ( चित्र में रवि तीन जगह दिखाया है वैसे वास्तव में नही होता किसी भी जन्मकुंडली में रवि एक ही स्थान में होता है )


ये सब सर्वसाधारण स्थिती है अगर ऐसी स्थिती जन्मकुंडली में होने के बावजूद किसी के व्यवसाय करने की इच्छा प्रबल होने के कारण, या प्रायव्हेट नोकरी करने की प्रबल इच्छा के कारण कोई प्रयत्न ना करे तो ये मोका चला जाता है

तिसरा नियम भी है जिसमें दशमेंश अगर रवि के नक्षत्र में हो तो सरकारी नोकरी के योग बनते है इसको चित्र के माध्यम से बताना और समझना मुश्किल है इसलीए इस नियम को ज्योतीष जाननेवालो के सिवा अन्य सामान्य समझने में बडी दिक्कत है

और भी नियम हो सकते है जो अपवादात्मक स्थिती में सरकारी नोकरी की संभावना प्रबल बनाते हो. लेकीन रवि के कारण मिलने वाली सरकारी नोकरीया या केंद्र सरकार या तो राज्य सरकारों की निगरानी में होती है

रवि के अलावा , सरकारी नोकरी दिलाने के लिए  मंगल प्रबल होने पर मिलने वाली सरकारी नोकरीया पुलीस या डिफ़ेन्स सर्वीसेस में होती है बृहस्पती याने की गुरु सरकारी नोकरी दिलाने के लिए बलवान हो तो बॅंकीग के क्षेत्र में सरकारी नोकरी मिल सकती है शुक्र, चंद्रमा , बुध और शनि सरकारी नोकरी दिलाने के लिए बलवान होने से भी सरकारी नोकरी मिल सकती है लेकीन ऐसी नोकरीया बहोत कम होने से इन नियमों का मेरा खास अभ्यास नही है

क्या आप सरकारी नोकरी पाना चाहते है अगर आपके जन्मकुंडली की चिकीत्सा चाहते है तो निचे दिये whatsapp नंबर पर मुझसे संपर्क करे ।

धन्यवाद ।

ज्योतिषशास्त्री नितीन जोगळेकर
चिंचवड पुणे
महाराष्ट्र
whatsapp 9763922176

No comments:

Post a Comment