आज के तारीख मे ऐसा इन्सान नही होगा जो फ़ेमस होना नही चाहता । एक जमाना था ये मोका
खास लोगोंके नसीब में होता था । जब दुरदर्शन याने टेलीव्हीजन के कई सारे चॅनल नही थे
या सोशल मिडीया नही था उस वक्त फ़िल्मी सितारे, स्पोर्टसमन, राजकीय नेता, गायक तथा गुन्हेगारोंको
हो जादा पब्लीसीटी कुछ गिने चुने माध्यमो द्वारा
मिलती थी। वो माध्यम हुवा करते थे या तो दुरदर्शन का एकमात्र चॅनल या फ़िर प्रिंट मिडीया
जैसे मॅगझीन या अखबार ।
आज सोशल मिडीया पब्लिसीटी मिलने का या फ़ेमस बनने का बडा जरीया बन गया है। आज फ़ेसबुक,
इन्स्टाग्राम, युट्युब और न जाने कितने ऐसे सोशल मिडीया है जो आपले व्यक्तीगत हो या
सामाजीक जीवन की बाते तुरंत लोगो तक पहुचाते है । सोशल मिडीया प्रिंट मिडीया या दुरदर्शन
लोगो तक पहुचने मे जो बी दिक्कते है मिटाकर अपना प्रभाव छोडता है।
जैसे दुरदर्शन
अपना प्रभाव छोडना शुरु
किया सबसे पहले भारत
मे एक इन्सान एक
रात मै पुरे भारतीयों
के नजर मे आया. उनका
नाम चंद्रास्वामी. ये घटना
है २१-२२ सितंबर
१९९५ की. उन्होने श्रीगणपती
की मुर्तींया दुध
पीने लगी है इस
बात को बढावा दिया. महाराष्ट्र
मे उनके प्रचार मे
आकर मुख्यमंत्री मनोहर
जोशीजी ने भी इस
बात की पुष्टी की. इस
बात को और चंद्रास्वामी
को दुरदर्शन के
कई चॅनल्स पर दर्शाया
गया और बडी प्रसिध्दी
मिली.
कुछ साल
पहले तक दुरदर्शन का
किसी को मशहूर बनाने
में बडा योगदान हुवा
करता था। सिनेमा के बाद
सामन्य लोगोंको उनके कार्य
के कारण काफ़ी पब्लिसीटी
दुरदर्शन के माध्यम से
मिला करती थी । इसवी सन २०१०
के बाद सोशल मिडीया
का प्रभाव बढता गया. और
भारत में सबसे पहले
केवल सोशल मिडीया के
द्वारा ऐसी प्रसिध्दी धनुष
नाम के तमिल गायक
को मिली | उसका "कोलावरी
डी
" गाना काफ़ी मशहूर हुवा |
इस घटना
की खासीयत ऐसी थी
की ये गाना तमील
भाषा मे था। आज
दुनीया मे तमिल जानने
वाले सिर्फ़ ५ करोड
लोग है । उसके
बावजूद तमीलनाडू में
नही,
भारत देश में पुरे
विश्व मे ये गाने
ने धुम मचाई ।
२१ नवंबर २०११ को
ये गाना युट्युब के
उपर रिलीज हुवा और
२० नवंबर २०११ तक
१० करोड लोगोंने उसे
देखा । सोशल मिडीया
की ये खासीयत है
जो दुरदर्शन के
कमीयोंको जैसे ब्रोडकास्टींग टाईम
को खत्म कर देता
है । बार बार
देखा जा सकता है
। दुनिया मे कही
भी जहा इंटरनेट हो, सोशल
मिडीया उपलब्ध है ।
धनुष के इस काम
को ध्यान मे रखकर
तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ
मनमोहन सिंगजी ने जापान
के प्रधान मंत्री के
सन्मान में रखा हुवी
दावत में धनुष को
विशेष रुप से आमंत्रीत
किया ।
ये हे
धनुष की जन्मकुंडली । २८ जुलाई १९८३ - दोपहर १२:०० बजे चेन्नई में धनुष्जी का जन्म हुवा ।
पंचम स्थान का स्वामी अगर नवम स्थान से संबध मे आता है तो व्यक्ती मशहूर हो जाता है । तुला लग्न के धनुषजी के जन्मकुंडली में शनि राजयोग कारक है । लग्न स्थान में तुला राशी में उच्च है तथा प्रसिध्दी देने वाले प्लुटो के साथ अंशात्मक योग में है । पंचमेश बुध के साथ शनि का अंशात्मक केंद्र योग है । धनुषजी की उस
समय शनि महादशा में
शुक्र अंतर्दशा चल
रही थी और राहू की
विदशा थी। पंचमेश की
दशा मे लग्नेश की
अंतर्दशा शुभ होती है
लेकीन राहू जो सोशल
मिडीया का ग्रह माना
जाता है उसकी विदशा होना ये
अदभुत संयोग है ।
राहू के
बिना कम समय में
पब्लिसीटी संभव नही है
। राहू मेस्मराईझींग परीणाम
देता है । लोगोंको
ये सवाल पुछने का
वक्त नही देता की
ऐसे क्या है उस
गाने में ?
अब दुसरी केस देखते है । प्रिया वारीयर नामकी १८ वर्षकी कन्या का व्हीडिओ युट्युब व्हिडीओ ९ फ़रवरी २०१८ को प्रसिध्द हुवा । व्हिडीओ रिलीज होते ही एक ही दिन में १० करोड लोगो ने उसे देखा । ये व्हिडिओ में उसकी ऑंख मिचोली दुनिया को पसंद आयी और एक रात में प्रिया वारीयर सोशल मिडीया कें कारण सुर्खीयो मे आयी ।
धनुष को १० करोड व्हियुज पाने मे १० दिन लग गये क्यों की युट्युब इतना पॉप्युलर नही था ।
प्रिया की जो जन्मकुंडली इंटरनेट पर उपलब्ध है वो देखते है । प्रिया का जन्म १२ सितंबर १९९९, रात्री १२:०१ त्रिचुर में हुवा है ।
इसकी जन्मकुंडली में पांचवे स्थान का मालीक बुध चतुर्थ स्थान में रवि के उत्तरा नक्षत्र में तथा रवि के योग में है । बुध का भाग्येश शनि के साथ अंशात्मक नवपंचम योग है । मतलब जो बेसीक नियम है उसे क्वालीफ़ाय करने वाले योग जन्मकुंडली मै है ।
भाग्येश शनि वृषभ लग्न के इस जन्मकुंडली को राजयोग कारक होनेसे महत्वपुर्ण भुमिका मै है ।
९ फ़रवरी २०१८ जिस दिन प्रिया वारीयर का व्हिडीओ रिलीज हुवा उस दिन उसकी राहू महादशा, भाग्येश शनी अंतर्दशा और चंद्राची विदशा थी ।
भारतमें सिर्फ़ दो व्यक्तीयोंको मेरी जानकारी के हिसाब से १० करोड व्हियुज मिले. विदीशा के निवासी संजीव श्रीवास्तवजी अपने उमर के पचास साल के बाद डान्स के अद्भुत हुनर के कारण प्रसिध्द हुवे लेकीन उन्हे कम समय मे इतनी सफ़लता नही मिली.
मैंने उनकी जन्मकुंडली अबतक उपलब्ध नही हुवी है ।
दुनिया में Luis Fonsi नामके गायक को उसके गाने के लिए १०० करोड व्हियुज मिले है । उनकी जन्म की तारीख और जन्मस्थान तो उपलब्ध है लेकीन जन्मकुंडली के लिए जन्मसमय की आवश्यकता होती है, जो उपलब्ध नही है ।
इतना सब ज्योतिष विषय मे पब्लिसीटी के बारेंमे जानकर आपकी जन्मकुंडली में क्या ऐसे योग है ? ये जानने की उत्सुकता है तो मुझसे संपर्क करे । ज्यो मेरे जैसे ज्योतिष विषय मै रुची रखनेवाले इस ग्यान का उपयोग आगे कर के अपना अनुभव शेअर करे ।
अगर आप चाहते है की आपकी जन्मकुंडली का परिक्षण हो तो मुझे whatapp 9763922176 संपर्क करे।
अगर आप चाहते है की आपकी जन्मकुंडली का परिक्षण हो तो मुझे whatapp 9763922176 संपर्क करे।






I want to also successful in my life...i want my baby own house.. frm my birth everything is late come in my life why...plz guide me sir
ReplyDeleteMy birth date is 13/9/1983 6.30 am
ReplyDeleteMy birth date is 13/9/1983 6.30 am
ReplyDeletePl contact whatsapp 9763922176
Delete